CG : जादू-टोना के शक में हत्या की कोशिश, सो रहे व्याक्ति पर टंगिया से वार, दो आरोपी गिरफ्तार….

दंतेवाड़ा। जादू-टोना के शक में हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने मिलकर गांव के हुर्रा कड़ती की हत्या करने की कोशिश किये थे। पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गए लोहे के टंगिया को जब्त कर लिया गया है।
दरअसल, ग्राम कुटरेम सरपंचपारा निवासी हुर्रा कड़ती की 16 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे ताबड़तोड़ वार किया गया था। गंभीर हालत में मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घायल व्यक्ति की पत्नी मल्ले कड़ती के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 62/2025 धारा 109(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की पता तलाश हेतु एसपी गौरव राय ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिए। थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु गांव के आसपास मुखबीर लगाया गया। साथ ही गांव में संदिग्धों से पूछताछ की गई।
इसी बीच बामन कुंजाम और भीमा कुंजाम निवासी कुटरेम को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो बामन कुंजाम व भीमा कुंजाम द्वारा हुर्रा कड़ती की हमला करने की बात स्वीकार की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक पर जादू-टोना का शक था। परिवार के लोग बीमार पड़ते रहते थे।
इसी आक्रोश में 16 अक्टूबर की रात दोनों मिलकर शराब पीने बाद हुर्रा कड़ती के घर पहुंचे। इस दौरान हुर्रा अपने घर के आंगन में अकेले सोया था, तभी भीमा कुंजाम अपने टंगिया से हुर्रा कड़ती के गर्दन पर तीन बार वार किया और मरा समझकर वहां से चले गया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे के टंगिया को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी संजय यादव, SI – हेम शंकर गुनेन्द्र, ASI- के सीमाचलम, आरक्षक- मकसूदन मंडावी, अजय तेलाम, जोगा कुंजाम का विशेष योगदान रहा।