CG – जोंधरा मकुंदपुर में 22 अक्टूबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जानें एंट्री से लेकर भारी इनामों से जुड़ी पूरी बातें और क्या बोले सरपंच यहाँ के प्रतियोगिता पर पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//हमारे देश में क्रिकेट का क्रेज कितना हैँ यह सभी जानते हैँ और शहर से लेकर गाँव तक हर कोई इसमे हाथ आजमाता हैँ कई बड़े खिलाड़ी बन जाते हैँ जिनको हम टीवी पर मैच खेलते देखने उत्सुख रहते हैँ पर गाँव में इसकी शुरुआत टेनिस बॉल से ही होती हैँ और ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार टेनिस बॉल का टूर्नामेंट होता ही रहता हैँ जहाँ कई आकर्षक इनाम भी कमिटी या जनप्रतिनिधि यहाँ रखते हैँ और दूर दूर से खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचते भी हैँ ऐसा ही टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद के अंदर आने वाले जोंधरा के करीब स्थित ग्राम मुकुंदपुर में होनें जा रहा हैँ जिसकी शुरुआत 22 अक्टूबर दिन बुधवार से होने जा रहा हैँ जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैँ इसके आयोजन और इनामो कों लेकर
सरपंच पति नरेश पटेल
ने बताया की उनके गांव में प्रत्तेक वर्ष टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैँ और युवा खिलाड़ियों के लिए ये एक सुनहरा मौका होता हैँ जहाँ न सिर्फ क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेते हैँ बल्कि दूसरे जिले से भी खिलाड़ी यहाँ मैच खेलने और ट्रॉफी इनामी राशि जितने पहुंचते हैँ इस बार हम सबने मिलकर इनामी राशि कों बढ़ाया हैँ ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढे और आगे खेल में निखार आए बात करें इनामी राशि की तो यहाँ…
प्रथम पुरस्कार 20,000 रु. व शील्ड
द्वितीय पुरस्कार 10001 रु. व शील्ड
तृतीय पुरस्कार 5001 रु. व शील्ड
चतुर्थ पुरस्कार 2501 रु. व शील्ड
वही मैन ऑफ़ द सीरीज 1001 रु. व शील्ड बेस्ट बल्लेबाज 501 रु.व शील्ड
बेस्ट बॉलर 501 रु.व शील्ड बताते चलें की यहाँ किसी भी टीम कों एंट्री पाने के लिए 1400 रु.जमा करने होंगे।