छत्तीसगढ़

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ के आसमान में फिर मंडराएंगे बादल, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून के लौटने के बाद फिर से बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, नारायणपुर और बीजापुर शामिल है। इस दौरान गरज और चमक के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

अगले पांच दिनों तक नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग (IMD) की अगर माने तो अगले पांच दिनों तक मौसम के मिजाज में किसी भी तरह का कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। वहीं अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पोंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

10-12 दिन की देरी से लौटा मानसून

मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून सामान्य से ज्यादा एक्टिव था। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 28 मई से ही हो गई थी। वरना ऐसे में मानसून 10 जून तक छत्तीसगढ़ में एंट्री करता था। मानसून के समय से पहले पहुंचने का असर भी देखने को मिला है। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। वहीं इस बार मानसून 10-12 दिन की देरी से लौटा।

Related Articles

Back to top button