CG ब्रेकिंग : सेंट्रल जेल के दो प्रहरी बर्खास्त, इस वजह से हुई सेवा समाप्ति, जाने पूरा मामला…..

रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो में विचाराधीन बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझाड़ जेल परिसर में कसरत करता दिख रहा है। जांच में सामने आया है कि यह वीडियो 5 अक्टूबर 2025 को बनाया गया था और इसे जेल में बंद दूसरे बंदी शशांक चोपड़ा के मोबाइल फोन से शूट किया गया था।
जांच के अनुसार, उसी दिन राजा बैझाड़ ने अपने साथियों राहुल दुबे, विश्वनाथ राव और रोहित यादव के साथ मोबाइल से सेल्फी भी ली थी। बताया जा रहा है कि वीडियो सुबह के समय शूट किया गया, जबकि सेल्फी दोपहर में ली गई। यह सब कुछ जेल में तैनात दो प्रहरियों—राधेलाल खुंटे और बिपिन खलखो—की मौजूदगी में हुआ।
दोनों प्रहरी बर्खास्त, अधिकारी निलंबित
जांच में लापरवाही सिद्ध होने पर जेल अधीक्षक ने दोनों प्रहरियों की सेवा समाप्त कर दी है। इससे पहले महानिदेशक (जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं) ने अष्टकोण अधिकारी संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों प्रहरी ड्यूटी के दौरान न केवल वीडियो बनने से नहीं रोक सके, बल्कि इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी।