छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद की पत्नी को दिवाली पर दी सौगात, डीएसपी के पद पर मिली अनुकंपा नियुक्ति, आदेश जारी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई हैं। स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने इसके लिए लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

स्नेहा गिरपुंजे की पोस्टिंग पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में की गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों विष्णुदेव साय कैबिनेट ने इस मामले को विशेष प्रकरण मानते हुए स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया था।

बता दें कि एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की सुकमा में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से शहादत हुई थी। राज्य सरकार ने शहीद अधिकारी के योगदान और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया है।

देखें आदेश….

girpunje-1-1290873

Related Articles

Back to top button