CG – प्रधान पाठक की शर्मनाक हरकत, BEO ऑफिस में इस हाल में मिला हेडमास्टर, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, जाने पूरा मामला…..

बालोद। जिले के रेवती नवागांव के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजेंद्र सुनहरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब राजेंद्र सुनहरे को शराब के नशे में बेसुध हालत में बीईओ कार्यालय में जमीन पर लेटे हुए पाया गया।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र सुनहरे कार्यालय के अंदर ही नशे की हालत में जमीन पर पड़े थे जिसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, उस समय कार्यालय में कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। राजेंद्र सुनहरे का यह व्यवहार देखकर लोग हैरान रह गए। कुछ कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद डीईओ बालोद ने तत्काल जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
डीईओ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधान पाठक राजेंद्र सुनहरे को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक का यह आचरण “अशोभनीय” और “शिक्षक की मर्यादा के विपरीत” है। साथ ही यह सरकारी सेवक आचरण नियमों का उल्लंघन भी है।