छत्तीसगढ़

CG – मल्हार जलसो में 25 अक्टूबर से कबड्डी प्रतियोगिता जानें कितना मिलेगा पहले से चौथे नंबर की टीम कों इनामी राशि एंट्री और नियमों से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//तो कबड्डी प्रेमी दिल थाम कर बैठे क्यों की उनका इंतजार अब ख़त्म होनें वाला हैँ मस्तूरी जलसो मल्हार के पास (भरारी) में 25 अक्टूबर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होनें जा रहा हैँ गाँव जलसो के होनहार खिलाड़ी सुनील मरकाम बताते हैँ की कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैँ यह पूरा टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग नियमों से खेला जाएगा वही नियम व शर्तों की बात करते हुए उन्होंने बताया की 1 यहाँ सभी मैच मैट में ही खेला जाएगा 2 नशे की हालात में पाए जानें पर टीम कों बाहर कर दिया जाएगा 3 खिलाड़ी एक ही पंचायत या क्लब का होना अनिवार्य 4 निर्णायक का फैसला सर्वमान्य होगा विवाद की स्थिति में कमिटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा 5 चोट लगने पर खिलाड़ी खुद जिम्मेदार होंगे 6 सभी मैचों में मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा।

यह कबड्डी प्रतियोगिता शहीद चंद्रशेखर कुर्रे और शिव कुमार मरकाम की स्मृति में कराया जा रहा हैँ जिसमे सरपंच जलसो के साथ समस्त पंच व ग्राम वासियों का सराहनीय योगदान हैँ।

प्रथम पुरस्कार 10,000 रु. व शील्ड
द्वितीय पुरस्कार 7000 रु. व शील्ड
तृतीय पुरस्कार 5000 रु. व शील्ड
चतुर्थ पुरस्कार 3000 रु. व शील्ड,

बेस्ट रेडर बेस्ट कैचर और आलराउंडर के लिए अलग से आकर्षक इनाम रखा गया हैँ। वही एंट्री फीस की बात करें तो यहाँ प्रवेश पानें सभी कबड्डी टीमों कों 351 रु. जमा करने होंगे।

जनप्रतिनिधि होंगे शामिल…

मस्तूरी मल्हार के निचे बसे जलसो में होनें वाले इस कबड्डी प्रतियोगिता में मस्तूरी विधायक से लेकर जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और खिलाड़ियों कों उनके हाथों सम्मानित होने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Back to top button