CG – हरवेल वालीबॉल स्पर्धा ~ भानपुरी ने बाडरा को फाइनल मुकाबला मे हराया…

हरवेल वालीबॉल स्पर्धा ~ भानपुरी ने बाडरा को फाइनल मुकाबला मे हराया
केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हरवेल में दीपावली के पावन पर्व पर दो दिवसीय पंचायत स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन युवा संगठन के द्वारा 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रखा गया है था जिसका फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर सोमवार को खेला गया।

भानपुरी और बाडरा के मध्य खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें भानपुरी ने टॉस जीतकर पहले सर्विस लिया और रोमांचक मुकाबले में भानपुरी ने 20-19 अंको से पराजित कर फाइनल मुकाबला मे विजेता बनी मुख्य अतिथि सरपंच महेश नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रथम वर्ष इस वालीबॉल प्रतियोगिता हरवेल के पावन धरा पर दीपावली के अवसर पर रखा गया था और सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया हारने वाले टीम को भी बहुत बहुत बधाई और जीतने वाली टीम को भी बहुत बहुत बधाई आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया और कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, गरियाबंद धमतरी महासमुंद जिले के खिलाड़ी शामिल हुए अंतिम क्षणों तक रोमांचक रहा।
दर्शकों ने भी मैच का भरपूर आनंद लिया मैच के निर्णायक भूमिका सहादेव नेताम और अघनसिंह मंडावी के द्वारा किया गया प्रथम पुरस्कार विजेता भानपुरी को 10001 रू और ट्राफी जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम के द्वारा दिया गया और द्वितीय पुरस्कार विजेता 5001 रू और ट्राफी सहादेव नेताम के द्वारा दिया गया और तृतीय पुरस्कार विजेता 2001 रू चमचमाती ट्राफी हरिलाल मंडावी के द्वारा दिया गया।
इस समापन समारोह में शामिल हुए प्रमुख रूप से मौजूद मुख्य अतिथि सरपंच हरवेल महेश नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत बड़ेराजपुर जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश मरकाम, उपसरपंच प्रतिनिधि घड़वा राम मंडावी, सुकमन पटेल, गोविंद मंडावी, लच्छु मंडावी,सोमनाथ मंडावी, ईश्वर नाग, पीलसिंह मरकाम, जयसिंह मंडावी, कचरू नेताम , विजय मरकाम भादू मरकाम, हेमलाल मंडावी, विजय पांडे ,केशव मंडावी, पनकुराम मरकाम, फगनु मंडावी सोपसिंह नेताम, अध्यक्ष हरिलाल मंडावी, उपाध्यक्ष सहादेव नेताम, कोषाध्यक्ष जयराम मंडावी, सचिव बलराम मंडावी, सहसचिव पुनीत मंडावी , पंच्छु राम मंडावी, रामेश्वर मंडावी, गितेश मंडावी, उमेश मंडावी, सुग्रीव, नरेंद्र, लखमा नेताम, पप्पू मरकाम, संतोष मंडावी,गोलू , मनीष नेताम, माता पुजारी रामलाल मंडावी, गायता मंगतर मंडावी, पटेल लक्षमीनाथ मंडावी और मंच संचालन किए मोहन नाग और दिनेश मंडावी, और बड़ी संख्या में ग्रामवासी और युवा संगठन के सदस्य वालीबॉल समिति के सदस्य मौजूद रहे।



