छत्तीसगढ़

CG – आरक्षक की मौत : आबकारी विभाग की स्कॉर्पियो और पेट्रोल कंटेनर के बीच भीषण टक्कर, आबकारी आरक्षक की मौके पर हुई मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर…..

बेमेतरा। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा स्कॉर्पियो वाहन और पेट्रोल कंटेनर से टकराने के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन आबकारी विभाग बेमेतरा की थी और इसमें भारी मात्रा में शराब लदी हुई थी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एक आबकारी आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

बता दें कि हादसे के बाद सड़क पर रखी शराब की सभी बोतलें टूटकर सड़क पर फैल गईं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद बेमेतरा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button