CG पिता-पुत्र की मौत : मधुमक्खी के हमले से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र, डूबने से दोनों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। तालाब में डुबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों जगंल गये थे। इसी दौरान उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बचने के लिए पिता-पुत्र पास के तालाब में छलांग लगा दिये और फिर डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना जगदलपुर के करपावंड थाना क्षेत्र की है। गोवर्धन पूजा के दिन ग्राम चोकनार निवासी पिता-पुत्र मवेशियों के लिए घास लाने जंगल गये हुये थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए पिता-पुत्र भागते भागते पास के तालाब में कूद गये। गहरे पानी की वजह से दोनों बाहर नहीं निकल पाये और डूबने से दोनों की मौत हो गई।
पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया
घटना के दौरान मौजूद मौजूद अन्य ग्रामीणों ने दोनों के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गांव में मातम
पिता-पुत्र की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर है। त्यौहार के समय एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से हर कोई सहमा हुआ है।