छत्तीसगढ़

CG – गजराज बने यमराज : किसान को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने वन विभाग पर ये गंभीर आरोप…..

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में हाथी ने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह घटना बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि किसान जब अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका सामना हाथी से हो गया और हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि हरदी गांव का रहने वाला कनकुराम ठाकुर (65) बुधवार सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी हरदी वन ग्राम के पास डीके जंक्शन पर हाथी जंगल से निकल आया और कनकुराम को कुचल दिया। सूचना के बाद जब तक वन विभाग की टीम पहुंची तब तक कनकुराम की मौत हो चुकी थी।

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग ने उन्हें समय पर हाथियों के आवाजाही की सूचना नहीं दी। अगर समय पर जानकारी दी गई होती तो घटना को टाला जा सकता था। वहीं उन्होंने राहत और मुआवजे की मांग की है। इधर घटना के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ाने के साथ ही हाथियों के आवाजाही पर नजर रखने का दावा किया है।

Related Articles

Back to top button