छत्तीसगढ़

CG-अफसर, बर्थडे और शराब : अफसरों ने रेलवे के बॉक्सिंग रिंग में की दारू और मुर्गा पार्टी, हाथ में शराब की बोतल लिए छलकाते रहे जाम, खिलाड़ियों में भारी आक्रोश…….

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के खेल परिसर में एक विवाद ने खेल जगत में हलचल मचा दी है। रेलवे कॉलोनी स्थित SECR बॉक्सिंग रिंग में कुछ अधिकारियों ने स्पोर्ट्स ऑफिसर के जन्मदिन पर दारू और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया। बिना अनुमति, जोन के स्पोर्ट्स सेल के प्रभारी ने अपना और साथी का बर्थ-डे मनाया। रिंग में बैठकर शराब पीने के बाद नॉनवेज खाया। वायरल तस्वीरों में सभी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी देर रात तक चली, जिसमें शराब और नॉनवेज परोसा गया। रिंग के अंदर ही टेबल-कुर्सियां लगाकर जन्मदिन मनाया गया, जबकि यह रिंग खिलाड़ियों के अभ्यास और मुकाबलों के लिए आरक्षित रहती है। बताया जा रहा है कि इसके लिए किसी प्रकार की औपचारिक अनुमति भी नहीं ली गई थी।

खिलाड़ियों ने इस पूरे मामले को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि “जिस रिंग में हम रोजाना पसीना बहाते हैं, पंच लगाना सीखते हैं और जिसे हम खेल का पवित्र स्थान मानते हैं, उसमें शराब और मांस का आयोजन किया जाना हमारे लिए बेहद अपमानजनक है।”

घटना के बाद कुछ खिलाड़ियों ने पूरे मामले की शिकायत SECR प्रशासन से की है और वीडियो फुटेज के आधार पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने कहा, “यह सिर्फ एक अनुशासनहीनता नहीं, बल्कि खेल की आत्मा पर प्रहार है। अधिकारियों को इस तरह के कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

वहीं, SECR प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस पूरे आयोजन में कुछ बाहरी लोगों की भी मौजूदगी थी। खेल विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा है कि “अगर जांच में किसी की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button