छत्तीसगढ़

CG – फिल्मी स्टाइल में तस्करी : ट्रक में गुप्त चैंबर बनाकर ले जा रहा था लाखों का गांजा, एक नशे का सौदागर गिरफ्तार…..

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। कबीरधाम पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 53 किलो गांजा बरामद किया है।

दरअसल, कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशों के तहत जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत चिल्फी थाना पुलिस के द्वारा ने फिल्मी अंदाज में हो रही तस्करी को नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला चिल्फी थाना का है। पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए टाटा ट्रक क्रमांक RJ-40 GA-0689 को रोका। उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया गुप्त चैंबर मिला।

चैंबर में लगभग 51 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाया गया था। जिसका वजन लगभग 53.012 किलोग्राम है। यह चैंबर इतनी कुशलता से बनाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ना लगभग असंभव था, लेकिन कबीरधाम पुलिस की सूझबूझ, सतर्कता और पेशेवर कौशल ने तस्करों की चालाकी नाकाम कर दी।

इस मामले में पुलिस ने ट्रक में सवार अंतर्राज्यीय तस्कर सोहेल खान, पिता शौकत खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम हरनावदा, तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पास से 13 लाख का गांजा, 15 लाख की ट्रक, 10 हजार का एक मोबाइल फोन,याने कूल 28 लाख 10 हजार का सामान जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि में जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और यह आगे भी जारी रहेगी। जिले में किसी को भी नशीले पदार्थों की तस्करी की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह चेतावनी सिर्फ तस्करों के लिए नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए भी है। हमारी टीम की तत्परता और समर्पण यह दिखाती है कि अपराधी कहीं भी छिप जाएँ, पुलिस उन्हें खोज-खोजकर पकड़ ही लेगी।

Related Articles

Back to top button