राष्ट्रीय महोत्सव जवाहर कला केन्द्र जयपुर में नौ राज्यों के कलाकारों ने लिया भाग,धमतरी जिला के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधित्व…

छत्तीसगढ़ धमतरी…
पर्यटन कला एवं संस्कृति पुरातत्व विभाग राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड राजस्थान सरकार जवाहर कला केंद्र द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता का अग्रणी बहुविषयक सांस्कृतिक केंद्र का आयोजन 7 अक्टुबर से 16 अक्टूबर तक वार्षिक राष्ट्रीय लोक महोत्सव लोक रंग का आयोजन राजस्थान राज्य के राजधानी रायपुर में हुआ। वहीं इस राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधत्व धमतरी जिले के गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नृत्य सेवा समिति गुडरापारा सराईटोला के लोक कलाकारों ने किया।इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान,गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लक्ष्यद्वीप, झारखंड,तमीलनाडू,और मध्य प्रदेश के नौ राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने के द्वारा हुआ और समापन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया। धमतरी जिला के नगरी विकास खंड के वनांचल के आदिवासी कलाकारों ने राजस्थान में अपनी सांस्कृतिक कला का पहचान अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपनी पहचान दी जो प्रशंसनीय है। वहीं आदिवासी लोक नृत्य सेवा समिति के संरक्षक स्व.तुकाराम नेताम,स्व.मानसाय नेताम,स्व.ठाकुर राम नेताम की मार्गदर्शन का परिणाम आज अन्य राज्यों में गुडरापारा के कलाकार अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाने में सफल हुए हैं। समिति के सलाहकार साधुराम नेताम ग्राम पटेल,कुंवर सिंह मरकाम,रामदेव मरकाम,सिंगराय नेताम,भीखम सिंह नेताम,मन्नुराम नेताम,चमरसिंह वट्टी,मनीराम नेताम, नारायण सिंह सोरी, नृत्य समिति अध्यक्ष सेवा राम सोरी, उपाध्यक्ष घांसीराम नेताम,कोषाध्यक्ष रजनू नेताम, सचिव रुपराय नेताम,सहसचिव रतनलाल निषाद, सहित समिति के तमाम सदस्यों को,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा,जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,भाजपा जिलाध्यक्ष धमतरी प्रकाश सिंह बैश,भाजपा प्रदेश अनुसुचित जनजाति मोर्चा के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,ने नर्तक दल की उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।
