CG – महंगाई भत्ता तथा 07 वर्षों के महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने की मांग को लेकर 29 अक्टूबर को प्रदर्शन व ज्ञापन, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ…

महंगाई भत्ता तथा 07 वर्षों के महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने की मांग को लेकर 29 अक्टूबर को प्रदर्शन व ज्ञापन, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि महंगाई दर लगातार बढ़ रही है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है।
इस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व कर्मचारियों के मंच से तथा अपने घोषणापत्र में “मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी” के नाम से प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र की तिथि से महंगाई भत्ता पूर्व की एरियर्स राशि सहित देने का वादा किया था। इस सरकार का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है किन्तु महंगाई भत्ता के लिए की गई घोषणा, चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू करने क्रियान्वयन तथा सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता सहित अन्य भत्तों के पुनरीक्षण पर अमल नहीं किया जा रहा है हम अभी भी केन्द्रीय कर्मचारियों से 3% प्रतिशत पीछे हैं। देश के अन्य भाजपा शासित राज्य अपने कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते के भुगतान का घोषणा/आदेश कर चुकी हैं।
इसके साथ ही हमारी सरकार ने प्रदेश के अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को भी कमेटी गठित कर 100 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया था जिस पर भी निर्णय नहीं लिया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मध्यप्रदेश से बेहतर आर्थिक स्थिति होगी लेकिन 25 साल बाद भी कर्मचारियों की आर्थिक समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य जहां कर्मचारियों की संख्या 25 लाख से अधिक है वहां की सरकार अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं को केन्द्र की तिथि जुलाई 2025 से 58% महंगाई भत्ता की घोषणा के साथ ही बोनस तथा पेंशनर्स को महंगाई राहत भी दे रही है।
संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष टार्जन गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष अतुल शुक्ला,बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय चौहान, सुभाष पांडे, मनोज महापात्र, सचिव अनिल गुप्ता, राजेंद्र पांडे, प्रमोद पांडे, जी एल यादव, आर पी मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मिश्रा, आशा, भारती गिरी दीपा मांझी, परवीन महतो आदि पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के कर्मचारियों के लिए की गई घोषणा के सभी मुद्दों को लेकर संघ एवं इस संघ से संबद्ध संगठनों द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को संध्या 4.30 बजे कलेक्ट्रेड चौक,जगदलपुर में प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छ.ग.शासन के नाम का ज्ञापन कलेक्टर बस्तर को सौंपेगे। संघ के इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बस्तर जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।



