छत्तीसगढ़

CG – नियुक्ति और सैलरी आवास मित्र की नौकरी कही और भाई कर रहा कार्य क्या बोलें लापरवाही पर मस्तूरी सी.ई.ओ जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//पचपेड़ी मुख्यालय के पास ही लगे एक गांव में आवास मित्र की भारी लापरवाही देखी जा रही है कुछ महीना पहले आवास मित्र के रूप में इनकी नियुक्ति हुई है पर जब से नियुक्ति हुई है तब से लेकर आज तक आवास मित्र कही दूसरे जगह रहता हैँ और पूरा कार्य उसका भाई देखता हैँ पर जिस व्यक्ति की आवास मित्र के रूप में नियुक्ति की गई है वह व्यक्ति आज तक कार्य करने किसी के भी घर में नहीं पहुंचा है आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस व्यक्ति को आवास मित्र के रूप में सरकार ने नियुक्त किया है वह व्यक्ति किसी अन्य जगह नौकरी कर रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार से आवास मित्र के रूप में भी कागजों पर कार्य कर रहा है और सरकार से भी सैलरी ले रहा है मतलब सीधा-सीधा एक व्यक्ति दो दो जगह नौकरी कर रहा है और दोनों जगह से तनख्वा उठा रहा है हैरानी की बात तो यह है कि इस बात से अभी तक जनपद पंचायत मस्तूरी में बैठे अधिकारी भी अनभिज्ञ है जिसके वजह से आवास हितग्राहियों को भी समस्या हो रही है क्योंकि जिस व्यक्ति की नियुक्ति आवास मित्र के रूप में हुई है वह तो बाहर रहता है और उसका पूरा कार्य उसका भाई कर रहा हैँ आपको यह बात और हैरान कर देगा की जो भाई गांव में आवास मित्र का काम देख रहा है वह भी किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और टाइम जब मिलता है तब आवास हितग्राहियों के कार्यों को करता है मतलब जब तक वह ड्यूटी में रहता है सरकारी कार्य पेंडिंग रहता है ड्यूटी से आने के बाद टाइम मिलता है तब जाकर वह आवास हितग्राहियों को टाइम देता है और उनके कार्य को आगे बढाता है।

वही इस पुरे मामले में जनपद पंचायत मस्तूरी के सी ई ओ का कहना हैँ की अगर ऐसा हैँ तो निश्चित रुप से गलत हैँ और इसका इन्क्वायरी करा कर जाँच कराएँगे और शिकायत सही पाया गया तो कार्रवाई भी त्वरित होंगी जो पद में हैँ वही काम करेगा नहीं तो दुसरो कों मौका मिलेगा।

क्या ऐसे लोगों और इनकों संरक्षण देनें वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जो सरकार कों जनपद में बैठे बड़े अधिकारीयों कों धोखे में रखकर कार्य कर रहें हैँ क्या यहाँ मामला 420सी का नहीं बनता क्यों ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही आखिर कब तक इनकों अभय दान देकर मस्तूरी जनपद पंचायत कों बदनाम किया जाएगा? नियम कहता हैँ जिसकी नियुक्ति हुई हैँ वही कार्य करेगा अगर वह व्यक्ति उपलब्ध नहीं हैँ तो आवास मित्र भर्ती लिस्ट में उसके निचे जो ब्यक्ति वेटिंग में हैँ उसकी नियुक्ति या जब तक नई नियुक्ति नहीं होती तब तक किसी अन्य कों प्रभार दिया जा सकता हैँ।

Related Articles

Back to top button