धमतरी

दुगली में होगी मेला 31 अक्टूबर को और होगी राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता…छत्तीसगढ़ के स्टार कामेडियन जोड़ी सीजी मास्टर की टीम का होगी आगमन…


धमतरी…
धमतरी जिले के चर्चित ग्राम दुगली क्षेत्र की आराध्य देवी माता अंगार मोती की फुल मंड़ाई परंपरा अनुसार 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अंगार मोती प्रांगण दुगली में फुल मंडाई का आयोजन किया जा है।इस साल तीन दिवसीय कार्यक्रम होगी।प्रथम दिवस 30 अक्टूबर को जात्रा होगी। 31अक्टूबर को देव आगमन देव मिलन कार्यक्रम होगी। शांम 6 बजे से परंपरा अनुसार सम्मान समारोह 2025 दसवां संस्करण का शुभारंभ होगी।उसके उपरांत छत्तीसगढ़ लोक कला संस्कृति पर आधारित डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगी। प्रतियोगिता में सामुहिक डांस पर प्रथम 15000,द्वितीय 10000, तृतीय 5000,चतुर्थ 4000,पांचवां 3000, छटवां 2500,सातवां 2000,वहीं युगल नृत्य प्रथम 6000,व्दितीय 4000,तृतीय 3000, चतुर्थ 2000,एकल नृत्य प्रथम 3000,व्दितीय 2000,तृतीय 1500, चतुर्थ 1000,समिति द्वारा पुरस्कार रखा गया है एवं 1 नवंबर को सेवा होगी । उक्त जानकारी अंगार मोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति दुगली के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।

Related Articles

Back to top button