छत्तीसगढ़

CG – बुंदेली में झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला क्लिनिक खोलकर बिना डिग्री के कर रहा इलाज कार्रवाई की मांग पढ़े पूरी ख़बर

पिथौरा//विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बुंदेली में पिछले कई महीनों से झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम क्लीनिक खोलकर ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। बिना किसी चिकित्सा डिग्री और नर्सिंग होम एक्ट पंजीयन के यह व्यक्ति इलाज के नाम पर इंजेक्शन और दवाइयों से मरीजों का उपचार कर रहा है। और भोलेभाले ग्रामीणों से मोटी रकम वसूल रहा है। वहीं इस क्लिनिक में मरीजों को ड्रिप भी लागाया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह झोलाछाप डॉक्टर हर बीमारी का उपचार करता है। चाहे मरीज को बुखार हो, खांसी हो या कोई गंभीर तकलीफ। हैरानी की बात यह है कि शाम के समय उसके क्लीनिक में मरीजों की लंबी कतारें लग जाती हैं, क्योंकि आसपास सरकारी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि अंबेडकर चौक के पास स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। जब लोग इलाज के लिए वहां पहुंचते हैं तो दरवाजे पर ताला लटका मिलता है। मजबूरी में वे इसी झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज करवाने को विवश हैं।

सबसे गंभीर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अब तक इस फर्जी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लंबे समय से क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई छापामार कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते ऐसे झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर क्लीनिक चला रहे हैं।जागरूक ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button