छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पातरीपारा क्रिकेट स्पर्धा ~ पिटीसपाल ने फाइनल मैच में बड़ेराजपुर को रोमांचक मैच में हराया…

ग्राम पातरीपारा क्रिकेट स्पर्धा ~ पिटीसपाल ने फाइनल मैच में बड़ेराजपुर को रोमांचक मैच में हराया

केशकाल/बड़ेराजपुर। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा में दीपावली के मौके पर पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार 7 अक्टूबर से हुआ था| फाइनल मैच बड़ेराजपुर और पिटीसपाल के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 25001रू द्वितीय पुरस्कार विजेता 12001 रू और प्रवेश शुल्क 901 रू रखा गया है बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला दोनों क्षोर से चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली दर्शकों को झुमने को मजबुर कर दिया और लगातार शुरू ओवरों से लगातार विकेटों का पतन गिरता रहा, जिसमें फाइनल मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला गया और इस फाइनल मैच में बड़ेराजपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों के मैच में पिटीसपाल के टीम ने बड़ेराजपुर के टीम को 81 रनों पर रोक के रखा इस क्रिकेट मुकाबला मैच में विजेता टीम पिटीसपाल को जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम के द्वारा 25001 रू और ट्राफी दिया गया और उपविजेता बड़ेराजपुर टीम को सुकमन मरकाम के द्वारा 12001 रू और चमचमाती ट्राफी दिया गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पिटीसपाल ने तीन गेंद शेष रहते जीत ग‌ई जिसमें गणेश के बल्ले से विजयी छक्के लगाते हुआ 82 रन बनाकर फाइनल में खिताब अपने नाम किया। सरपंच बालेंगा सुकमन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा की खेल जीवन में जरूरी है और खेल भावना में खेलना चाहिए और हार में ही जीत मिलता है और
सभी को दीपावली और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी और विजेता टीम को भी बहुत बहुत बधाई दी और हारने वाले टीम को बहुत बहुत बधाई दी गई क्रिकेट समिति के द्वारा गाय गोठान और मंच शेड निर्माण के लिए जनपद पंचायत बड़ेराजपुर अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया और इस कार्य के लिए बनाने के लिए जनप्रतिनिधियो के द्वारा आश्वासन दिया गया और जल्द से जल्द बनाने का सहयोग दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य‌अतिथि सुकमन नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत बड़ेराजपुर , विशिष्ट अतिथि नारायण नेताम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बडेराजपुर , सरपंच बालेंगा सुकमन मरकाम , साहेब नेताम उपसरपंच बालेंगा सरपंच केरागांव राजकुमारी मरकाम , उपसरपंच केरागांव रामकुमार नेताम , अरविंद नेताम ,रामसिंह नेताम (गायता) और मदिराम भूतपूर्व पंच और चिंता सलाम, तुलाराम मरकाम, रामसिंह मरकाम, क्रिकेट समिति के अध्यक्ष परदेसी नेताम, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम, सचिव माधव मरकाम, कोषाध्यक्ष जागेश्वर मरकाम, विजय नेहरू अजय उमेश बालसिंह, सोभित पप्पू मरकाम राकेश कुमार, और मंच संचालन कामेंटेटर दिनेश मंडावी और मुकेश कुमार नेताम और क्रिकेट समिति के सदस्य युवा संगठन के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button