छत्तीसगढ़

CG – राठौर समाज की महिलाओं ने कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान कारगिल युद्ध विजेता बीके रानी का चांदी के मोमेंटो साल व श्रीफल से कार्यक्रम में किया सम्मान पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//ज़ब पूरा देश चैन से सोते रहता हैँ तो हमारे जवान शरहदो में अपनी नींद मार कर अपना घर बार छोड़ कर हमारी रक्षा करते रहते हैँ और हमारी और देश की रक्षा करते रहते हैँ आज देश सुरक्षित हैँ तो इन्ही की बलिदान और शौर्य के कारण हैँ और इसीलिए हमारे भारत के देशवासी सैनिको का सम्मान हमेशा करते हैँ इसी कड़ी में क्षत्रिय राठौर महिला समाज बिलासपुर द्वारा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान कारगिल युद्ध विजेता एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड विजेता बीके रानी का चांदी के मोमेंटो साल एवं श्रीफल से सम्मान किया। बहुत ही हर्ष एवं गौरव का पल था जब पूरा शहर इन अतिथियों का स्वागत के लिए आतुर था इसी बीच राठौर समाज की नारी शक्तियों को परमवीर चक्र विजेता का सम्मान का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा रिया राठौर ने अद्भुत मंच का संचालन कर अतिथियों का मन जीत लिया। सम्मान समारोह में क्षत्रिय राठौर समाज की अध्यक्षा षष्ठी राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में समाज एवं देश के युवाओं से भारतीय सेना को अपना करियर बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर षष्ठी राठौर.अंजू राठौर.अनीता राठौर.रीना राठौर.लक्ष्मी रविपाल राठौर .सावित्री राठौर.अमेरिका राठौर,अनीता दिनेश राठौर.शकुंतला राठौर .रिया राठौर.जागृति राठौर.हिमांशी राठौर आदि भारी संख्या में क्षत्रिय राठौर समाज की मातृ शक्ति उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button