छत्तीसगढ़

लखनपुर थाना परिसर में तहसीलदार के अगुवाई में SECL अमेरा के अधिकारियों परसोडीकला के ग्रामीणों को बैठक संपन्न कर मुआवजा सहित अन्य विषयों पर किया गया चर्चा।



((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
26.10.2025 दिन रविवार को थाना लखनपुर परिसर में लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल के अगुवाई में ग्राम परसोडी कला के भूमि अधिग्रहित ग्रामीणों और SECL के अधिकारीयो की बैठक आहूत की गई इस बैठक में अमेरा खदान विस्तार मुआवजा नौकरी संबंधित सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में ग्रामीणों की ओर से नीलकंठ राजवाड़े एवं चितरंजन ने कहां की मुआवजा के साथ हमारे लोगों को एसीसीएल में नौकरी दिए जाने की बात कही। एसईसीएल अमेरा के मैनेजर राघवेंद्र पांडे ने कहा जितने ग्रामीणों ने मुआवजा नहीं लिया है वह मुआवजा ले ले नियमानुसार प्रति दो एकड़ में एक व्यक्ति को एसीसीएल में नौकरी दिया जाएगा प्रावधान है।
लेकिन सन 2001 से जो व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण कर लिया है उन्हीं को नौकरी दिया जाएगा और बाकी अभी जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो रहा है उनको एसईसीएल में नौकरी नहीं दिया जाएगा शर्त के अनुसार ,तब ग्रामीणों ने कहा कि उसे शर्त के हिसाब से हम लोग तो 8-10 साल ही नौकरी कर पाएंगे इसके बाद रिटायर की स्थिति में पहुंच जाएंगे,
और एसईसीएल के एरिया मैनेजर राघवेंद्र पांडे के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि सभी लोग सहमति बनाकर जिन्होंने मुआवजा नहीं लिए हैं वे सब भी मुआवजा लीजिए अन्यथा आप लोगों को नुकसान होगा। क्योंकि आज से 8-10 साल पीछे की स्थिति में आप लोग मुआवजा लेकर नौकरी करते रहते तो उन राशियों के हकदार रहते आप लोग और नहीं कर रहे हैं तो आप लोगों के ही घटा हुआ है इस कारण आप लोग सहमति बनाकर अपना बचा मुआवजा राशि उठाइए और प्रावधानों के अनुसार हर दो एकड़ में एक व्यक्ति का नौकरी निर्धारित है जॉइनिंग कर अपना नौकरी करिए।
यहां बैठक कार्यक्रम समय दोपहर लगभग 2:00 से चालू होकर 3:30 बजे समाप्त हुआ।
ग्रामीणों में मुख्य रूप से उपस्थित नीलकंठ राजवाड़े नानूराम, गंगसवर, चितरंजन,हुलास राम,सीमा करण,जवाहीर व अन्य लगभग 20,25 की संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button