CG – कृषि विभाग ने किसानों को निशुल्क सरसो बीज का किया वितरण शासन के विभिन्न कृषि योजनाओं से कराया अवगत पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तिलहन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन घोसरा में बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम व जनपद सदस्य एवं सभापति मत्स्य, पशुपालन भारत सिंह सिदार के उपस्थिति में करीब चार दर्जन किसानों को निशुल्क उन्नत मिनी सरसो का बीज वितरित किया गया। बीज प्रति एकड़ दो किलो के हिसाब से वितरण किया गया। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी दिखी। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनीष डिक्सेना ने उपस्थित किसानों को सरकार के किसान हितैषी कृषि लाभकारी योजनाओं सहित तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने, आयात पर निर्भरता कम करने और किसानों की आय बढ़ाने शासन के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुसार कृषि विभाग के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को दलहन- तिलहन योजना का लाभ पहुँचाना ताकि इन फसलों का रकबा बढ़े और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। वहीं कार्यालयीन शाखा प्रभारी धर्मेंद्र तंवर ने किसानों को निशुल्क बांटे जा रहे उन्नत किस्म के सरसो बीज के पैदावार पर प्रकाश डालते हुए बोआई कार्य के बारे में विस्तार से बताया। बीज वितरण कार्यक्रम के अंत मे जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह ने वितरण कार्य को लेकर कहा कि सरसो बीज का वितरण पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और पात्र किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। विभाग का लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक पात्र किसान तक कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिसके तहत ही सरसो बीज का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को सरकार के अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने अपील की। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि, कृषि कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा के अन्य अधिकारी- कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




