CG – एक्स बॉयफ्रेंड ने हत्या कर लाश को जलाया, एक्स गर्लफ्रेंड पर बना रहा था इस चीज के लिए दबाव, मना की तो दे दी खौफनाक सजा…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में युवती की अधजली लाश मिलने में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने ही की थी। ब्रेकअप होने से नाराज होकर आरोपी ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को पैरावट में डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के संबंध में जो जानकारी सामने आई है वो हैरान करने वाली है। आरोपी सालिक राम पैकरा साइकोपैथ व क्रूर प्रवृत्ति का है। आरोपी हमेशा महिला संबंधी क्रियाकलापों में और महिलाओं का वेषभूषा धारण करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया में कई फर्जी अकाउंट बनाया था।
पैरावट में मिली थी लाश
दरअसल 25 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम चरौटी में एक युवती की पैरावट में जली हुई अवस्था में लाश मिली। इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म जांच एवं निरीक्षण किया। मृतिका की पहचान कु. तेजस्विनी पटेल पिता रूप सिंग पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम चरोटी पटेल पारा गुड़ी चौक के रूप में की गई।
शव के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। साथ ही युवती का शव पैरावट में बुरी तरीके से जला हुआ था। प्रारंभिक जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती की हत्या कर शव पैरावट में डालकर जला देना पाया गया। थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.1036/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस टीम को गांव में ही कैंप कर संपूर्ण घटनाक्रम का विश्लेषण किया।
युवती की हत्या करने वाले आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच संदेह के आधार पर आरोपी सालिक राम पैकरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। आरोपी बताया कि मृतिका के साथ बलौदाबाजार में रोजी मजदूरी का काम करता था। 4-5 माह पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुआ, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी, जिसमें दोनों के द्वारा अलग-अलग रहने का फैसला लिया गया।
इस फैसले के बाद भी आरोपी मृतिका को मिलने के लिए दबाव डालकर परेशान करने लगा। आरोपी द्वारा मृतिका को 24-25 अक्टूबर की देर रात मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान आरोपी मृतिका युवती को उसके साथ पहले जैसे ही मिलने, बात करने का दबाव बनने लगा। मृतिका के मना करने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर मृतिका के ऊपर चाकू व लकड़ी से प्राणघातक वार कर उसकी हत्या कर दिया। फिर मृतिका के शव को पास के पैरावट में ले जाकर आग लगा दिया था।
घटना के बाद आरोपी अपने घर में जाकर सो गया और उसके ऊपर किसी को शक न हो इसके लिए सब कुछ सामान्य होने का नाटक कर रहा था।
आरोपी क्रूर प्रवृत्ति का
इस घटनाक्रम में सबसे विशेष बात यह है कि आरोपी साइकोपैथ एवं क्रूर प्रवृत्ति का है। महिला संबंधी क्रियाकलापों में ज्यादा रहता और महिला की वेशभूषा भी धारण करता था। आरोपी के घर में उसके द्वारा महिलाओं का वेशभूषा धारण कर खींचे गए बहुत सारे फोटो भी जब्त किया गया। इसके साथ ही आरोपी द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अलग-अलग महिलाओं के नाम से कुल 19 अकाउंट बनाया है, जिसमें आरोपी द्वारा सभी अकाउंट में महिलाओं का अलग-अलग फोटो भी अपलोड करता था। सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से आरोपी महिलाओं को लुभाने का काम करता था।
आरोपी
सालिक राम पैकरा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चरोटी थाना सिटी कोतवाली



