छत्तीसगढ़

CG – बसंतपुर लीलागर नदी छट्ठी घाट में बहती आई लाश ग्रामीणों कों पचपेड़ी पुलिस का इंतजार जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//बिलासपुर जिले के जोंधरा के पास बसे ग्राम बसंतपुर में सुबह सुबह नदी में तैरती लाश देख लोंग दहशत में आ गए मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर कों सुबह तक़रीबन 6 बजे के आसपास लीलागर नदी में बह कर आई लाश मिलने की घटना सामने आई हैं। इन मामलों में पुलिस कों सुचना दे दी गई हैँ बताया जाता है कि कुछ लोग सुबह-सुबह नदी किनारे नहाने गए थे जिन्होंने पानी में मुंह के बल पड़े लाश को बहते हुए देखा जिसकी सूचना गांव के सरपंच पति नरेश पटेल को दिया गया जैसे ही बात गांव में फैली भीड़ जुटना शुरू हो गई देखते ही देखते ग्रामीण की भारी भीड़ नदी किनारे इकट्ठा हो गई जिसके पास सरपंच पति नरेश पटेल ने इसकी सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी बताया जाता है की डेड बॉडी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और ऊपर की ओर से बहते हुए यह बॉडी बसंतपुर के छट्ठी घाट पर अटकी हुई है गांव वाले अनुमान लगा रहे हैं कि इस व्यक्ति की उम्र 30 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है पुलिस के पहुंचने का इंतजार पूरे ग्रामीण कर रहे हैं इस पूरे मामले की पूर्ण जानकारी पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगी। एक और बात जो ग्रामीण बताते हैँ की एक युवा जो पिछले कई दिनों से गाँव से गायब हैँ हालांकि यह सिर्फ अंदाजा हैँ पुलिस जाँच का इंतजार सभी कों हैँ, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला।

Related Articles

Back to top button