छत्तीसगढ़

ACB Raid In CG: छत्तीसगढ़ में EOW/ACB का कई जिलों में कारोबारियों के घर में छापा,जाँच में जुटी टीम…

डेस्क : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ACB और EOW की रेड पड़ी है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में कार्रवाई चल रही है। राजनांदगांव में तीन स्थानों पर एक साथ EOW की टीम पहुंची है।

“10 गाड़ियों में अधिकारियों की टीम राजनांदगांव के भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी अग्रवाल निवास, सत्यम विहार स्थित नहाटा के घर और कामठी लाइन स्थित भंसाली के यहां कार्रवाई चल रही है।

“दुर्ग में महावीर नगर स्थित कारोबारी मनीष पारख के यहां भी जांच जारी है। इसी तरह धमतरी में भी कार्रवाई चल रही है।

“यह कार्रवाई माइनिंग (खनन) से जुड़े कारोबारियों, सप्लायर और ब्रोकर से संबंधित है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई DMF के तहत सरकारी विभागों में की गई सप्लाई से संबंधित अनियमितताओं और कमीशन के लेनदेन को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

“टीमें शासकीय सप्लाई के दस्तावेजों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। बता दें कि DMF घोटाले में पहले भी कई बड़े अधिकारी जेल जा चुके हैं। अधिकारियों ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।”

Related Articles

Back to top button