छत्तीसगढ़
CG – यातायात नियम का पालन कलेक्टर परिसर में दिखा, समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर हरिस एस बोले वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए अंदर प्रवेश करें, जो ऐसा नहीं करता उस पर चालानी कार्यवाही की जाए, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश…
कलेक्टोरेट में वाहनों से प्रवेश के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट हुआ अनिवार्य
जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में शासन के निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को दुपहिया वाहन के चालन करते समय हेलमेट का उपयोग करने तथा चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कलेक्टर परिसर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने की स्थिति की समीक्षा की। अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने बताया कि अभी कार्यालय में आने वाले को समझाईश दी जा रही आगामी दिनों में कड़ाई से पालन कराया जाएगा और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।