छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती में महंगाई भत्ता तथा 7 वर्षों के महंगाई भत्ता एरियर्स की प्रमुख मांग को पूर्ण कर मोदी की गारंटी का वादा निभाए सरकार : तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती में महंगाई भत्ता तथा 7 वर्षों के महंगाई भत्ता एरियर्स की प्रमुख मांग को पूर्ण कर मोदी की गारंटी का वादा निभाए सरकार : तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपने सहयोगी संगठनों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 29. 10.2025 को संध्या 4:00 बजे स्थानीय कलेक्ट्रेड चौक, जगदलपुर में प्रदर्शन करते हुए मोदी की गारंटी याद दिलाने महंगाई भत्ता तथा 7 वर्षों के महंगाई भत्ता एरियर्स की प्रमुख मांग के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष टार्जन गुप्ता, संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला तथा बस्तर जिला अध्यक्ष श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आज कलेक्ट्रेट चौक जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी पोस्टर के साथ, पूरा करने की मांग संबंधी जोरदार नारेबाजी करते हुए जंगी प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात उपस्थित समस्त कर्मियों ने रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां मेन गेट पर कलेक्टर बस्तर के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र बंजारे को केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा पूर्व के 07 वर्षों के महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने की प्रमुख मांग सहित 9 सूत्रीय मांगों का पुनः स्मरण ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती में कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगों को पूर्ण करे सरकार।

यदि उक्त मांगों पर कोई विचार नहीं किए जाने पर आंदोलन को उग्र करने की बात कही गई।

09 सूत्रीय मांगों में मोदी की गारंटी अनुरूप केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा वर्ष 2017 से लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने। मध्य प्रदेश सरकार की भांति छत्तीसगढ़ में भी 240 दिनों के स्थान पर 300 दिनों के अवकाश नगदीकरण का लाभ। संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित करने तथा सेवा सुरक्षा की गारंटी देने। प्रदेश के सभी कर्मचारी को संपूर्ण सेवा काल में चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान देने। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने। शिक्षक, लिपिक सहित अन्य संवर्गों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित समिति का प्रतिवेदन प्रकाशित कर लागू करने। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग को समस्त सेवा लाभ देने। छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने ।अनुकंपा नियुक्ति की 10% सीलिंग बंधन को समाप्त करने आदि की मांग प्रमुखता से रखी गई।

मोदी की गारंटी पूरा करने की महंगाई भत्ता सहित एरियर्स की मांगों को लेकर प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष टार्जन गुप्ता, संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला, बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान,आईटीआई अध्यक्ष श्रीमती गायत्री मरकाम, जागेश्वर सिन्हा ,सी जी टी ए महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, अध्यक्ष लूदर्शन कश्यप ,तुलदास मानिकपुरी, देवराज खूंटे,गणेश्वर नायक,अनंत राम कश्यप,खेलुराम नवरंग,नंद किशोर देशलहरे,रमेश गुप्ता,महेश मानिकपुरी,संतोष राजपूत,लक्ष्मी नारायण,मोतीलाल वर्मा, थैलेश जोशी,उपाध्यक्ष_ संजय चौहान, सुभाष पांडे, मनोज महापात्र,सचिव अनिल गुप्ता, आर.पी. मिश्रा, जी. एल. यादव, तेजपाल सिंह,संजय वैष्णव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीलम मिश्रा, आशा दान,परवीन महतो,बलवीर देवांगन,आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button