CG-कांग्रेस नेता के दफ्तर पर फायरिंग का खुलासा,निष्कासित नेता निकला मास्टरमाइंड, 7 गिरफ्तार,जाने मामला…

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के मस्तूरी (Masturi) इलाके में मंगलवार शाम को हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता (Mastermind) पार्टी से निष्कासित कांग्रेस (Congress) नेता विश्वजीत अनंत (Vishwajeet Anant) है।
मंगलवार शाम, मस्तूरी में कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर (Nitesh Singh Thakur) के दफ्तर के बाहर तीन नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह (SSP Rajnesh Singh) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन और राजनीतिक वर्चस्व (Land and Political Rivalry) को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश ने फायरिंग की घटना को जन्म दिया।
विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले नितेश सिंह की गतिविधियों की रेकी की और फिर हमले की योजना बनाई। वारदात के दिन तीन नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे और करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग (Rounds of Firing) की। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि जवाबी फायरिंग के कारण आरोपी वहां से भाग निकले।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Eight Accused Arrested) किया है, जिनमें मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत भी शामिल है। उनके कब्जे से दो पिस्टल (Pistol), एक कट्टा (Country-made Gun) और चार जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच के दौरान अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder), आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका मुख्य कारण रही। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन लोग शामिल थे या साजिश में सहयोग कर रहे थे।
घटना के बाद से मस्तूरी और तोरवा थाना क्षेत्रों (Masturi and Torwa Police Areas) में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और रातभर गश्त की व्यवस्था की गई है।



