CG – 3 की मौत : तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रही महिला को कुचला, फिर बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत, चालक फरार…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी सामने आई है। भीषण सड़क हादसे में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रायगढ़ के कापू मार्ग पर हुआ है। जहां एक तेज रफ़्तार कार ने पहले सड़क पर पैदल चल रही महिला को कुचला। उसके बाद मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। जिससे तीनो की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक़, हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है। CG 13 BE 1285 नंबर की कार तेज रफ़्तार में थी।
कार ने पहले तो सड़क पर पैदल चल रही महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी वहीं जान चली गयी। महिला को रौंदने के बाद कार अनियंत्रित हो गयी। उसके बाद अनियंत्रित होकर बेकाबू कार ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर दी। टक्कर इतनी इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे के घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है हादसे के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस ड्राइवर की तलाशी कर रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



