CG – रोड किनारे ढ़ाबा और ढाबे में महुआ शराब पाली-सिल्ली मुख्यमार्ग पर पोड़ी के समीप संचालित ढ़ाबा में खुलेआम बिक रही शराब, छलक रहे जाम पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//पाली से सिल्ली मुख्यमार्ग पर पोड़ी के समीप संचालित एक ढाबा में अब आपको खाने के साथ ही नशा पूरा करने की भी सहूलियत उपलब्ध है। जहां हाथ भट्ठी महुआ शराब लोगों को आसानी से मिल जाती है और जिस शराब की कीमत मात्र 150 रुपए बोतल है। इस ढाबा में दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है जो शाम होते- होते और भी रंगीन होने लगता है तथा जहां देर रात तक खाने- पीने की महफ़िल रहती है। ढाबा में बिना मशक्कत मिल रहे शराब के कारण शराबियों को शासकीय शराब दुकान की लंबी दौड़ लगानी की जरूरत नही पड़ती तथा उन्हें एक ही स्थान पर पीने के साथ मनपसंद खाने को भी मिल जाता है। जिससे यहां आने वाले लोगों के खाने व नशे की शौंक आसानी से पूरी हो जाती है। गत महीने इस ढाबा में पुलिस ने छापा मारा था और भारी मात्रा में महुआ शराब की जब्ती भी की गई थी तथा ढाबा संचालक को पकड़कर थाने भी ले गई थी, लेकिन कुछ घण्टे बाद ढाबा संचालक वापस आ गया और शराब बिक्री के कार्य मे पुनः लग गया। लोग बताते है कि ढाबा संचालक द्वारा पुलिस से माहवारी तय की गई है, जिसके परिणामस्वरूप उक्त ढाबा में अवैध महुआ शराब बिक्री की छूट मिली हुई है। इससे न केवल ढाबा में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है बल्कि शराब सेवन कर नशे में अपशब्दों का भी प्रयोग करते है। जिससे आसपास रहवासी तथा मुख्यमार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होती है। खासकर मुख्यमार्ग से गुजरने वाली महिलाओं को लज्जित होने के साथ असहज महसूस होती है। इसे लेकर गांव के अमन पसंद लोगों ने अवैध शराब बिक्री का विरोध जताने के साथ मामले से पुलिस को अवगत भी कराया गया, लेकिन ढाबा संचालक की गतिविधि को लेकर कोई कार्रवाई नही की जा सकी है। लोगों का कहना है कि पाली थाना में वर्षों से पदस्थ एक चर्चित पुलिस कर्मी आरक्षक का अक्सर यहां आनाजाना लगा रहता है। जो ढाबा में कुछ समय के लिए रुककर फिर वापस लौट जाते है। एक तरफ जिले के ईमानदार छवि वाले और संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी जहां कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने में भरसक प्रयासरत है तथा अपने दायित्वों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहकर अवैध गतिविधियों के संचालन पर सख्ती से रोक लगाने के साथ अवैध शराब बिक्रेताओं पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर रखे है, वहीं पाली क्षेत्र में ऐसे अवैध कारोबारियों के हौसले कार्रवाई के अभाव में दिन ब दिन बढ़ते जा रहे है। जिससे पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।




