अन्य ख़बरें
बिग ब्रेकिंग…… पंडरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा — 3 की मौके पर मौत।

कवर्धा जिले के ग्राम रहमान कापा के पास आज शाम भीषण सड़क हादसा हुआ।
घटना में 2 पुरुष और 1 महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल सवार युवक, पति और पत्नी — तीनों ग्राम सगौना से बकेला अपने घर लौट रहे थे।
राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पंडरिया थाना पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 112 की मदद से शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घटना स्थल पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम रहमान कापा के पास का है।
फिलहाल पंडरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ जारी है।


