CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस मशहूर एक्टर का निधन, छॉलीवुड में शोक की लहर…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार व अभिनेता रहे सलीम अंसारी की निधन की दुखद खबर सामने आ रही है, उनके निधन की खबर से पुरे छॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
फिल्म डायरेक्टर सतीश जैन ने निधन की पुष्टि की है। सलीम अंसारी ने अपने लंबे और समर्पित अभिनय करियर में सैकड़ों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम किया। उनके निधन से फिल्म और कला जगत में शोक की लहर है।
सलीम अंसारी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की और बाद में एल्बम और फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने निर्देशक सतीश जैन निर्देशित फिल्म झन भुलव मां बाप ला में अभिनय किया जिसके बाद उनकी हर फिल्म चाहे वह छत्तीसगढ़ी हो या भोजपुरी दर्शकों द्वारा सराही गई। उनकी सहज अभिनय शैली हास्य से भरे संवाद और विनम्र व्यक्तित्व ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया।
 
				


