छत्तीसगढ़
		
	
	
CG – आस्था से खिलवाड़ : छत्तीसगढ़ के इस राम मंदिर में तोड़फोड़, राम लक्ष्मण सीता की मूर्तियों को नाली में फेंका, फिर जो हुआ…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़कर नाली में फेंक दी।
घटना घरघोड़ा के नेगिपारा इलाके की है। बताया गया है कि नेगिपारा में स्थित एक छोटे से राम मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां स्थापित थीं। किसी शरारती तत्व ने तीनों मूर्तियों को तोड़ दिया और नाली में फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने मूर्तियां नाली में पड़ी देखी और इसकी सूचना थाने में दी। लोग आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
				


