CG – 7 नवंबर को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शिक्षकों की आक्रोश रैली – सर्व शैक्षिक संगठन

7 नवंबर को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शिक्षकों की आक्रोश रैली – सर्व शैक्षिक संगठन
जगदलपुर। 31/10/2025 को सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर संभाग के समस्त सातों जिलों क्रमशः बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के समस्त शिक्षक संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपन्न हुई।

आज की वर्चुअल बैठक का मुख्य विषय संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग के द्वारा शिक्षकों के ऊपर किए गए तानाशाही व हिटलर शाही रवैया के विरोध में गत 16 अक्टूबर 2025 को सर्व शैक्षिक संगठन बस्तर जिला द्वारा हजारों शिक्षकों ने संध्या 5:00 बजे विरोध प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी तथा माननीय शिक्षा मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन आयुक्त बस्तर संभाग तथा जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपते हुए मांग की गई की तत्काल संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग को बस्तर से हटाया जाए। अन्यथा दीपावली अवकाश के पश्चात उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इसी विषय को लेकर अगले दिन जगदलपुर विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव जी से भी सैकड़ो शिक्षकों की उपस्थिति में ज्ञापन देकर संयुक्त संचालक को बस्तर से हटाए जाने की मांग की गई। उन्होंने भी संगठन को भरोसा दिलाया कि दीपावली अवकाश के बाद कार्यवाही पूर्ण होने की बात उपस्थित शिक्षकों से कहीं।

चूंकि दीपावली अवकाश समाप्त हुए कई दिन हो चुके हैं और शासन स्तर से संयुक्त संचालक को हटाए जाने संबंधी आदेश जारी नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक संगठनों ने बस्तर संभाग स्तरीय वर्चुअल बैठक का आह्वान करते हुए जंगी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।

जिसके तारतम्य में आज वर्चुअल बैठक संभाग के सातों जिलों के अलग-अलग शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी की संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 7 नवंबर 2025 को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संभाग भर के शिक्षकों की आक्रोश रैली संयुक्त संचालक शिक्षा के विरुद्ध निकाली जाएगी और माननीय मुख्यमंत्री जी तथा माननीय शिक्षा मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम का स्मरण ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा इसके पूर्व दिनांक 03.11.2025 से बस्तर संभाग के समस्त सातों जिले तथा विकासखंडों के शिक्षक विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
आज की वर्चुअल बैठक में बस्तर संभाग के लगभग 10 शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।





