छत्तीसगढ़

CG – कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सेवानिवृत्ति पर आर डी तिवारी का किया सम्मान…

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सेवानिवृत्ति पर आर डी तिवारी का किया सम्मान

जगदलपुर। 1 नवंबर 2025 को स्थानीय कर्मचारी भवन कलेक्टरेट रोड जगदलपुर में एक सादे समारोह में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिलोरी से अधिवर्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति व्याख्याता तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के संयोजक श्री आर डी तिवारी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा उनके लंबे अवधि की सेवा को जीवन पर्यंत यादगार बनाने हेतु अभूतपूर्व रूप से पूरे बैंड बाजा और पटाखे फोड़ते हुए कर्मचारी भवन से उनके निवास स्थान हॉट कटोरा तक ले जाकर छोड़ गया।

इस भावभीनी पल में उनका परिवार भी उनके साथ रहा।

विदाई समारोह में फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी श्री कैलाश चौहान ने श्री तिवारी को खुश मिजाज, हंसमुख तथा मिलनसार कर्मचारी नेता बताते हुए उनकी प्रशंसा की।
फेडरेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्री तिवारी से अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से कर्मचारी संगठन में मुलाकात हुई और उस वक्त तिवारी कर्मचारी संगठन में गरम दल के नेता के रूप में पहचाने जाते रहे।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ बस्तर संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने भी आर डी तिवारी के साथ किए गए काम को याद किया।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के बस्तर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव तथा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने भी आर डी तिवारी के सेवानिवृत्ति पर उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी जिनमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष डॉक्टर लूदरसन कश्यप, मनीष ठाकुर,शेख ताहिर, शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष देवराज खूंटे ,गणेश्वर नायक, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के मनोज कुमार ,प्रधान पाठक संघ के पी जी राव ,अनिल प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र पांडे, जी एल यादव ,सुरेश चौहान, राजेश जैना ,रवि प्रकाश गुप्ता, श्याम चंदेल, विनोद वर्गीज, श्रीमती भावना दीक्षित तथा न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button