CG – CRPF जवान को 10 करोड़ का झटका, गुपचुप तरीके से चल रहा था ये कारोबार, करोड़ों का मिला लेनदेन, जाने क्या है पूरा मामला……

जगदलपुर। बस्तर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सीआरपीएफ जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। मामला बस्तर जिले के छिनारी गांव के पटेल पारा निवासी सीआरपीएफ जवान विशेष कुमार कश्यप से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, जवान को तब हैरानी हुई जब आयकर विभाग की ओर से उन्हें 10 करोड़ 51 लाख रुपये के लेनदेन का नोटिस मिला। जांच में सामने आया कि अज्ञात लोगों ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी कंपनी रजिस्टर कराई और उसी के नाम से करोड़ों रुपये का कारोबार दिखाया गया।
नोटिस मिलने के बाद पीड़ित जवान ने बकावंड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बस्तर साइबर पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में सक्रिय हो गई है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस फर्जीवाड़े के तार कोलकाता से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम अब लेनदेन और कंपनी रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
डीएसपी गीतिका साहू (साइबर सेल) ने बताया कि “मामले की तकनीकी जांच की जा रही है। कंपनी रजिस्ट्रेशन और बैंकिंग लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक रूप से यह साइबर फ्रॉड का गंभीर मामला है।”
बस्तर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पैन, आधार और बैंक विवरण किसी भी अज्ञात व्यक्ति या संस्था को साझा न करें।


