CG BEMETARA :मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारण एवं नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण
मुख्य मार्ग से ताला, मटका पहुँच मार्ग, मुख्य मार्ग से अतरिया, मुख्य मार्ग से धनगांव, मुख्य मार्ग से झालम, अंधियारखोर से माखनपुर तथा समेसर से मानपुर इत्यादि मार्गों का निरीक्षण किया गया
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक हरिओम शर्मा छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा विभागीयअभियंताओं की उपस्थिति में बीते दिवस मुख्य मार्ग से ताला, मटका पहुँच मार्ग, मुख्य मार्ग से अतरिया, मुख्य मार्ग से धनगांव, मुख्य मार्ग से झालम, अंधियारखोर से माखनपुर तथा समेसर से मानपुर इत्यादि मार्गों का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा नियमित संधारण के अंतर्गत नागरिक सूचना बोर्ड, कि.मी. स्टोन, 200मी. स्टोन, विलेज बोर्ड , शोल्डर सफाई तथा रेन कट्स भराई इत्यादि कार्यों का सतत् रूप से संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़क नवीनीकरण के अंतर्गत नवागढ़ से हरमुड़ी मार्ग के डामरीकरण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने कार्य प्रगति की समीक्षा की और ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। विशेष रूप से, संधारण और नवीनीकरण कार्यों की गुणवत्ता पर ज़ोर दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की दीर्घकालिक स्थायित्व और उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके
मुख्य अभियंता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण सड़कों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इन सड़कों का उचित रखरखाव और नवीनीकरण आवश्यक है ताकि ग्रामीण जनसमुदाय को सुगम यातायात सुविधा मिल सके। उन्होंने ठेकेदारों को समय पर और उच्च गुणवत्ता वाले कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों की गहन जांच की और कुछ स्थलों पर तकनीकी सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के अंतर्गत बने सड़कों की स्थिति पर पूरी निगरानी रखेगी और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी ठेकेदार नियमित संधारण नहीं कर रहा हो तो उनका संधारण अवधि बढ़ाने तथा अनुबंध के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित समयसीमा और तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित करना था।