CG – युवक की सड़ी-गली मिली लाश, इलाके के फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। नवा रायपुर में झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली है। सड़ी-गली हालत में युवक की लाश मिली है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामला माना थाना क्षेत्र का है। यहाँ नवा रायपुर में झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में युवक की लाश मिली है। सीबीडी रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे झाड़ियों में संदिग्ध हालत में लाश पड़ी हुई थी। लाश मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा है शव करीब 6 से 7 दिन पुराना है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल यही। उसकी हत्या कर उसे उसके चेहरे को जलाने की कोशिश की गयी है। ताकि उसकी पहचान न हो सके है। इसके अलावा हाथ को जानवरों ने नोच डाले है।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। आसपास के थाने में इसकी सूचना दी गयी है। साथ ही मिसिंग रिपोर्ट चेक किये जा रहे हैं। जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा।



