छत्तीसगढ़

करमा नृत्य दलों को सरपंच के द्वारा दिया गया कुर्ता धोती और गमछा।


((नया भारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
एक सरपंच का कार्य होता है ग्राम पंचायत में सर्वांगीण विकास करना इसी कार्यक्रम में लगातार सरपंच जय सिंह कुरूम के द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य किया जा रहा है पूर्व में सरपंच प्रतिनिधि तथा पूर्व जनपद सदस्य होने के नाते लगातार क्षेत्र में लोगों का मदद करते आ रहे हैं वर्तमान में उनके कार्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के लोगों ने पुणे ग्राम पंचायत का कार्यभार सरपंच का पद से निर्वाचित किया, वर्तमान में जनता का सेवा लगातार कर ही रहे हैं ग्राम पंचायत में कई मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ ही लोगों के निजी तकलीफों में भी सामने आकर उनके समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं तथा लोगों को जागरुक किए जाने हेतु जागरूकता जागरण करने का भी काम सरपंच जय सिंह कुरूम के द्वारा लगातार किया जा रहा है उनके कार्य को देखते हुए इन्हें लोग जनसेवक के तौर पर देखते हैं और हर दिन लोग इनके पास कई समस्याओं लेकर करके आते हैं जिनका यथा संभव समस्या समाधान किए जाने हेतु कार्य करते हैं यदि कार्य समय अनुसार नहीं बन पाया तो सहायता किए जाने हेतु लगातार कार्य करते ही रहते हैं ऐसा ही एक कार्य आज ग्राम पंचायत के कुछ नर्तक दलों को धोती कुर्ता एवं गमछा देकर के सरगुजा के लोक नृत्य करमा को बढ़ावा दिए जाने हेतु लोगों को प्रेषित किए हैं सरपंच जय सिंह कूरूंम के द्वारा बताया गया की सरगुजा अंचल के नृत्य सहित अन्य पुरातात्विक धरोहर एवं विरासत में मिली कला संस्कृति को एवं प्रकृति को जो हम स्थानीय लोगों से जुड़ा हुआ है इसके संरक्षण किए जाने हेतु लगातार कार्य सभी को आगे आकर के किया जाना चाहिए वर्तमान में सरगुजा के महत्वपूर्ण नृत्य करमा सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाए जाने हेतु एक छोटा सा पल की गई है आने वाले समय में लोगों के हिसाब से कार्य किया जाएगा
इस दौरान ग्रामीण जन एवं नर्तक दल के सदस्य सहित अन्य ग्रामीण जनउपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button