छत्तीसगढ़

CG – रेल हादसा : रेलवे प्रशासन ने की घोषणा, घायलों को 5 लाख, मृतकों के परिजनों को इतने लाख मुआवजा देने का किया ऐलान……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेमू लोकल और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 लाख और गंभीर घायलों को 5 लाख, सामान्य घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। रेलवे मंत्रालय रेस्क्यू का मानिटरिंग कर रहा है। सीआरएस स्तर की जांच कमेटी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल से अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है।

Related Articles

Back to top button