CG – जोंधरा गोपालपुर में 24 घंटा हुआ राम मय इनके सहयोग से आयोजन सरपंच ने पवित्र ग्रन्थ रामायण कों लेकर कही दिल छु लेने वाली बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जोंधरा से लगें ग्राम पंचायत गोपालपुर में दिनांक 4/11/2025 को गाँव के ही आदर्श कीर्तन समिति के द्वारा 24घंटे का रामायण का आयोजन किया गया जिसमे गोपीचंद राहुल कुमार दिलेश ध्रुव महेतरू पटेल दुर्गेश पटेल शंकर केंवट दिलहरण बुधराम दीनानाथ पदुम नाथ गणेश राम यादव लक्ष्मीप्रसाद यादव सरोज पटेल सुनील केंवट टीकाराम यादव लेखराम पटेल अमरलाल पटेल राजा केंवट गणेश पटेल धरमवीर केंवट सोमनाथ शशि केंवट और समस्त ग्रामवासीयों का सराहनीय योगदान रहा इनके ही सहयोग से इस भक्ति मई कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
वही सरपंच राहुल (राजू) ने बताया की
रामायण में सात कांड हैं बाल कांड, अयोध्या कांड,अरण्य कांड,किष्किंधा कांड,सुंदर कांड,लंका कांड और उत्तर कांड। इन कांडों में भगवान राम के जीवन की घटनाओं का कालानुक्रमिक वर्णन है।
इन सारे कांडों में से सबसे लोकप्रिय काण्ड सुन्दरकाण्ड है। रामायण पाठ में इसका विशेष महत्व है। सुन्दरकाण्ड में हनुमान जी के महान कार्यों, जैसे कि हनुमान का लंका प्रस्थान, लंका दहन से लंका से वापसी, विभीषण से भेंट, सीता से भेंट करके उन्हें श्री राम की मुद्रिका देना, अक्षय कुमार का वध, लंका दहन इत्यादि का वर्णन है।




