CG – SI की दबंगई : ठेला लगाने वाले व्यापारी से की मारपीट, कॉलर पकड़ कर घसीटा, सड़क पर भी पटका……

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक ने एक ठेले वाले के साथ मारपीट की है। उपनिरीक्षक ने ठेला व्यापारी को कॉलर पकड़कर मारा। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर बस स्टैंड क्षेत्र का है। उपनिरीक्षक की पहचान नीरज साहू के रूप में हुई है। उपनिरीक्षक नीरज साहू आबकारी विभाग में तैनात है। उपनिरीक्षक नीरज साहू ने बलरामपुर बस स्टैंड क्षेत्र में चना-बादाम का ठेला लगाने वाले व्यापारी के साथ मारपीट की है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, ठेला व्यापारी सद्दाम खान (35 साल) जो बलरामपुर का रहने वाला है। सद्दाम खान पिछले डेढ़ साल से बस स्टैंड परिसर में चना-बादाम का ठेला लगता है। सद्दाम खान ठेला लगाकर अपना गुजारा करता है। बताया जा रहा है हाल ही अंग्रेजी शराब की दुकान को बस स्टैंड क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है। जिसके बाद से वहां व्यापारी को ठेला लगाने के लिए मना किया गया।
इसी बीच आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू 4 नवंबर की दोपहर लगभग 2 बजे वहां पहुंचे। उपनिरीक्षक का व्यापारी सद्दाम खान से कहा सुनी हो गई। देखते देखते विवाद बढ़ गया। जिसके बाद उपनिरीक्षक ने सद्दाम खान से मारपीट की। इतना ही नहीं उसका कलर पकड़ा। उसे घसीटा। इस दौरान वह एक चारपहिया वाहन से भी टकराया। घटना में उसे गले पर चोट के भी आयी।
उपनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग
मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग उपनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है सद्दाम खान शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय कर रहा था। उपनिरीक्षक का बयान सामने आया है, उपनिरीक्षक का कहना है लम्बे समय से ठेला हटाने के लिए कहा जा रहा था लेकिन वह नहीं हटा रहा था। उसे चालानी कार्रवाई के लिए ले जाया जा रहा था पर वो नहीं जा रहा था।



