CG – भटचौरा में नया शराब दुकान कों लेकर जमकर हो रहा विरोध महिला समितियां माहौल ख़राब होनें की कह रही बात जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सरकारी शराब दुकान खोलने की बात को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश नजर आ रहा है लगातार गांव की महिलाएं इसका विरोध कर रहे हैं इनके साथ पूरा गांव एकजुट हो गया है बताया जाता है कि राकेश सेन के घर में सरकारी शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव पास हुआ है इसके लिए सरकार ने किराए की रूम के लिए टेंडर जारी किया था जिसमें गांव के तीन लोगों ने आवेदन किया था जिसमें राकेश सेन का नाम निकला है और उसी के घर में सरकारी शराब दुकान खुलना है जैसे ही ग्रामीणों को यह बात पता चला ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है खासकर महिलाओं ने इसका जम कर विरोध किया है और किसी भी कीमत पर गांव में सरकारी शराब दुकान नहीं खुलनें देने की बात कही है चाहे इसके लिए किसी भी बड़े अधिकारी के पास जाना पड़े उनका कहना है कि गांव में शराब दुकान खोलने के बाद गांव का माहौल खराब होगा गांव की शांति भंग हो जाएगी और असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में लगातार गांव में माहौल खराब किया जाएगा इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने शराब दुकान का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि जिस जगह शराब दुकान खुलना है वह गांव का रिहाएसी एरिया है मुख्य चौक है जहां ग्रामीणों का हर रोज आना-जाना रहता है जिसके वजह से इसका जमकर विरोध हो रहा है ग्रामीण चाहते हैं कि शराब दुकान को किसी आउटर जगह में खोला जाए जो गांव से थोड़ा दूर हो जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या ना हो बस बात इतनी सी है कि ग्रामीण गांव के केंद्र में याह सरकारी शराब दुकान नहीं चाहते और यह पूरा बवाल इसी के वजह से मचा हुआ है और रोज गांव में महिलाएं इसको लेकर ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं और गांव वाले भी सभी महिलाओं के साथ एकजुट होकर खड़े हो गए है, उनका कहना है कि गांव के मुख्य चौक पर यह शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए अब देखना होगा शासन प्रशासन उनके पुरजोर विरोध के बाद क्या कदम उठाती है और शराब दुकान का प्रस्तावित जगह चेंज करती है या वही शराब दुकान लगाया जाता है।
शुरेश पटेल नें किया महिलाओं से गाली गलोच…
गाँव के शुरेश पटेल नें महिला समितियों कों जमकर अपशब्द कहे जिसके बाद महिलाओं नें शुरेश पटेल कों पुलिस बुला कर उनके हवाले कर दिया गया ग्रामीण महिलाओं नें गाँव में अवैध शराब नहीं बेचने की बात कही थी जिसके कारण शुरेश और महिलाओं में विवाद हो गया और महिलाओं नें उसको थाने में लिखित शिकायत कर अंदर करा दिया।




