छत्तीसगढ़

CG – बिना शटर तोड़े दुकान में घुसे चोर, 25 लाख के मोबाइल किए पार, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान……

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर शटर या फिर खिड़की तोड़कर नहीं बल्कि दीवार में छेद कर अंदर घुसे और 25 लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। नगर में चोरों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

कैसे हुई सेंधमारी?

चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद किया।
अंदर घुसकर शोरूम के शीशे तोड़े और महंगे स्मार्टफोन व कैश काउंटर खंगाला।
पूरी वारदात सीसीटीवी की नजर से बचकर अंजाम दी गई।
पुलिस हरकत में सुबह दुकान मालिक को चोरी का पता चला तो हड़कंप मच गया।

साइबर टीम खंगाल रही फुटेज

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद साइबर सेल की टीम फुटेज खंगाल रही है। साथ ही डॉग स्क्वॉड ने सेंध की दीवार से बाहर तक सुराग तलाशे।

फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटा रही है

शहर में दहशत यह दूसरी बड़ी चोरी है जो कोतवाली के नाके के बिल्कुल पास हुई। व्यापारी गुस्से में हैं। गुदरी चौक के दुकानदारों ने कहा, रात में गश्त बढ़ाओ, वरना लॉकडाउन जैसा माहौल हो जाएगा। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया सीसीटीवी और लोकल मुखबिरों से जल्द पकड़ में आएंगे।

Related Articles

Back to top button