छत्तीसगढ़

CG – रिश्ते हुए तार-तार : कलयुगी मामा ने किया भांजी का सौदा, माता-पिता को शराब पिलाकर कर रहा था तस्करी, फिर जो हुआ….. दलाल सहित आरोपी मामा गिरफ्तार……

बिलासपुर। जीआरपी ने मानव तस्करी से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। जीआरपी की टीम ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से नाबालिग को छुड़ाया है। पीड़ित ने बताया कि उसके मुंहबोले मामा ने एक लाख में सौदा कर उसके माता-पिता के सामने 10 हजार रुपये ले लिया। इसके बाद उसके माता-पिता और नाना को शराब पिलाकर बेहोश कर दिए। शिकायत पर पुलिस ने मुंहबोले मामा और मध्यप्रदेश के दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

जीआरपी के एएसआइ विश्वनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि रेलवे स्टेशन में एक नाबालिग रोते हुए मिली। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि 31 अक्टूबर को उनके घर पर मुंहबोला मामा निराकार उर्फ डिस्को रोहिदास(40) निवासी ग्राम सिलेट थाना बरपाली जिला बरगढ ओडिशा आया था। वह अपने साथ मध्यप्रदेश के टिकमगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम बाबखेडा में रहने वाले विकास नायक(40) को लेकर आया था। मुंहबोले मामा ने उसके माता पिता को कहा कि यह व्यक्ति आपकी बेटी को लेकर जाएगा। इसके बदले वह एक लाख रुपये देगा। जिससे घर बनवाने और इलाज करवाने के लिए कहा।

उसने अपने भाई से किशोरी से शादी कराने की भी बात कही। उसने किशोरी के सामने ही विकास से 10 हजार रुपये भी ले लिए। इसके बाद उसने किशोरी के माता-पिता और नाना को शराब पिलाई। जब वे शराब के नशे में बेसुध हो गए तो किशोरी को लेकर रेलवे स्टेशन आ गए। यहां से वे किशोरी को दूसरी जगह लेकर जा रहे थे। ट्रेन में किशोरी अनहोनी की आशंका पर रोने लगी। इसे देख जीआरपी के जवानों ने पूछताछ की। इससे पूरा मामला सामने आ गया।

किशोरी की शिकायत पर जीआरपी ने बीएनएस की धारा 137 (2), 96, 143, 3 (5) और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एएसआइ ममता मिश्रा महिला आरक्षक एमरेनसेरिया डुंगडुंग व जीआरपी और आरपीएफ की टीम शामिल रही।

गरीब परिवार की बेटियों को बनाते थे निशाना

जीआरपी की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ओडिशा के दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार की लड़कियों को निशाना बनाते थे। गरीब परिवार के लोगों को लालच, शादी का झांसा देकर उनकी बेटियों को अच्छे से रखने का आश्वासन देकर दूसरे राज्य ले जाते थेै। इसके बाद उनका शोषण किया जाता था। इसके साथ ही जांच में पता चला है कि आरोपित घूम-घूमकर चोरियां भी करते थे। इसकी जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button