मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

Uttarakhand News:राज्य स्थापना रजत जयंती पर CM धामी ने किया ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ, सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन की घोषणा…..

On: November 7, 2025 12:24 AM
Follow Us:
---Advertisement---

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हल्द्वानी के एम.बी.पी.जी. कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर सैनिक परिवार तक योजनाओं का लाभ सहज रूप से पहुँच सके।

देवभूमि उत्तराखण्ड वास्तव में वीरभूमि

मुख्यमंत्री ने उपस्थित पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर राज्य निर्माण व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान के लिये अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का हर परिवार गर्व से कह सकता है कि उसके घर से कोई न कोई भारत माता की सेवा में समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड वास्तव में वीरभूमि है, जहाँ की माटी में ही राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना रची-बसी है।

पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों के पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिससे पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों की नारियों को आवासीय भवन निर्माण हेतु दी जाने वाली सहायता राशि को ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख किया जा रहा है।

धुनिक छात्रावास का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिकों के 150 बच्चों के लिए एक आधुनिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिससे सैनिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों का जीवन अनुशासन, समर्पण और बलिदान की मिसाल है। उन्होंने कहा कि “सैनिक कभी पूर्व सैनिक नहीं होता, वह सदैव सैनिक ही रहता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्र विरोधी सोच का कोई स्थान नहीं है और आज भारत में सभी जरूरी सैन्य उपकरण देश में ही बनाए जा रहे हैं तथा भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। ऑपरेशन सिंधु मेघ में स्वदेशी ब्रह्मोस और आकाश मिसाइलों की सफलता का भी उन्होंने जिक्र किया। सम्मेलन में जनपद नैनीताल की 31 तथा ऊधमसिंह नगर की 13 वीर नारियों को मुख्यमंत्री द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कि हल्द्वानी में छात्रावास निर्माण हेतु गन्ना सेंटर के समीप 6.4 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है और मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास शीघ्र किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Uttarakhand News- सीएम पुष्कर सिंह धामी के विजन का असर: 10 हजार एकड़ सरकारी भूमि कब्जा मुक्त, 250 से अधिक अवैध मदरसे हुए सील….

Uttarakhand News: ‘शेफ संवाद’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली किया प्रतिभाग, मुख्यमंत्री ने कहा-शेफ केवल रसोई तक सीमित नहीं है, बल्कि…

Uttarakhand News: नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का सीएम धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ, कहा—यह खेल अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक…..

Uttarakhand News: ‘आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहे युवा’: स्टार्टअप्स पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा– अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरियां देने वाले बन रहे हैं उद्यमी…..

Uttarakhand News: समयबद्ध तैयारी और सामूहिक प्रयासों से कम हो सकती है प्राकृतिक आपदाएं- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

Uttarakhand News: उपनल कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी: समान कार्य–समान वेतन पर ऐतिहासिक निर्णय के लिए सीएम धामी का जताया आभार….