छत्तीसगढ़

CG – 3 युवकों की मौत : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर, दो हादसों में 3 युवकों की गई जान, चार गंभीर रूप से घायल…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई है। वहीं चार घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। इधर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

पहला मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। यहां पांच लोगों से भरी एक कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर्स से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पांच युवक बर्थडे मनाने कार में ड्राइवर के साथ सिमगा से रायपुर आए थे। ड्राइवर को उतार कर वह घड़ी चौक की ओर जा रहे थे, तभी कार शास्त्री चौक में अनियंत्रित होकर लक्ष्मी मेडिकल में जा घुसी। घटना के बाद घायल पाचों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के मालिक राजेश जादवानी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाइक सवार दो युवकों की मौके पर हुई मौत

वहीं दूसरा हादसा टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button