NIA Raids in Chhattisgarh : 12 जगहों पर NIA ने की छापेमार कार्रवाई, IED ब्लास्ट मामले में संदिग्धों के ठिकानों पर दी दबिश…..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 12 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए यह कार्रवाई की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 12 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले अरनपुर में हुए IED ब्लास्ट मामले में संदिग्ध लोगों की तलाशी के लिए यह कार्रवाई की है। टीम को इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामान के साथ ही दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बता दें कि 26 अप्रैल 2023 में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी वाहन को उड़ा दिया था। इस ब्लास्ट में वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पास पहुंचा था। तभी से इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है। साथ ही टीम अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में संदिग्ध और आरोपियों के 12 जगहों पर छापेमारी की है, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों से जुड़े थे। इस दौरान टीम को आपत्तिजनक सामान के साथ ही दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसमें नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादियों की ओर से की जाने वाली लेवी वसूली की रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण शामिल हैं।



