CG – जिला अस्पताल से बंदी फरार, मचा हड़कंप, हथकड़ी खोलकर हुआ रफू चक्कर, तलाश में जुटी पुलिस…..

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बंदी जिला अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी सीसीटीवी खंगालते हुए फरार बंदी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंदी प्रहरी को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हाथ में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर के लिए उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हथकड़ी खोलकर वह प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए फरार बंदी की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, नवागढ़ पुलिस ने पंचराम निषाद को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिला जेल खोखरा के जेलर ने बताया कि 7 नवंबर को हाथ में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर के लिए उसे जिला जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 नवंबर की सुबह जब प्रहरी दवाई लेने गया, तो वह हथकड़ी खोलकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पंचराम निषाद पर ठगी के 20 से ज्यादा मामले दर्ज है।



