CG – महिला सम्बंधित अपराध पर पचपेड़ी पुलिस सख्त कुकुर्दीकेरा में महिला पर धारदार हथियार से हमला टी.आई.नें की त्वरित कार्रवाई धरा गया आरोपी पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया नें पचपेड़ी थाना पहुंच बताया की मैं ग्राम कुकुर्दीकेरा थाना पचपेडी जिला बिलासपुर मे रहती हूं घरेलू काम करती हूं कि मेरे पति रामजी पटेल रोजी मजदूरी करने पुना चले गए है घर में अपने तीन बच्चों के साथ रहती हूं की दिनांक 07.11.2025 के दोपहर करीब 03:00 बजे मैं घर में थी उसी समय गाव के चन्द्रकली केंवट शराब के नशे में मेरे घर के अंदर आया तो मैं घर से बाहर निकल गई और चन्द्रकली केंवट के घर जा रही थी जैसे ही चन्द्रकली केंवट के घर पहूँची तो मेरे पीछे से चन्द्रकली केंवट आया और मुझे पानी नही दिये हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली देते जान से मारने की धमकी देते हुए मुर्गा काटने वालें औजार से मेरे सिर व दायां हाथ के भुंजा , पीठ कमर में मारकर चोट पहुचाया जिसके कारण सिर से फटने से खुन बहने लगा इस बीच एक महिला नें बीच बचाव किया तब जाकर महिला की जान बची प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों की माने तो आरोपी के धारदार हथियार से अमला करने के कारण महिला कों कई जगह गंभीर चोट आई हैँ जिसके वजह से उसका रोज मरहम पट्टी हो रही हैँ।
वही इस पुरे मामले में पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह नें कहा की थाना क्षेत्र में कोई भी अपराधी यह गलत फैहमी ना पाले की कानून तोड़ने पर उनको छोड़ दिया जाएगा खास कर महिला संबधित अपराधों पर हम और सख्त कार्रवाई करेंगे।
वही कुकुर्दीकेरा सरपंच शत्रुहन सिंह पटेल नें बताया की आरोपी महिला पर हमला करने के बाद गाँव में मुर्गा काटने वाली धारदार हथियार कों लेकर घूम रहा था जिसके कारण गाँव में दहशत का माहौल बन रहा था पर पचपेड़ी थाना प्रभारी कों जैसे ही जानकारी दी गई उन्हीने तत्काल आरोपी कों पकड़ कर थाना भिजवाया।




